Udaipur Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े उदयपुर के गुनहगार! वीडियो वायरल - Man beheaded In Udaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का निर्ममता से कत्ल ( Tailor Kanhaiya lal murdered) करने वाले कातिलों को पुलिस ने राजसमंद से पकड़ा है. दोनों दोषी कायराना हरकत को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे. वारदात के बाद पूरे इलाके में की गई नाकेबंदी की गई थी, जिससे दोनों बचने की कोशिश कर रहे थे. 13 किलोमीटर तक दोनों का पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. देखें इन खूंखार हत्यारों (Man beheaded In Udaipur) की गिरफ्तारी का वीडियो!