जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया. इस दौरान हनुमानगढ़ जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिले के रावतसर और भादरा इलाके में इस दौरान जमीन पर गिरे ओलो ने बर्फ के समान सफेद चादर बिछा दी. भादरा के अजीतपुरा गांव में ओलावृष्टि के बाद खेत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. संगरिया और टिब्बी में भी जमकर बरसात और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. बरसात के बाद इलाके में धुंध का प्रकोप बढ़ गया है. हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के ढाका और भनाई गडड़ा रोही में हुई भीषण ओलावृष्टि के बाद खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान भी हुआ है. शाम 5:30 बजे तक मौसम विभाग के मुताबिक संगरिया में करीब 18 मिलीमीटर बरसात हुई है.
सीकर, चूरू और झुंझुनू में भी बरसात : राजस्थान में हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में भी इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. चूरू के राजगढ़ झुंझुनू के पिलानी के अलावा सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि के बाद बारिश का दौर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार सीकर में 13 मिलीमीटर और पिलानी में शाम तक 16.2 मिली मीटर बरसात हुई है. सीकर के फतेहपुर में भी करीब 5 मिली मीटर बारिश हुई वहीं न्यूनतम तापमान मैं 5.3 डिग्री की गिरावट के साथ यह 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीकर, पिलानी, चूरू और संगरिया के तापमान में भी 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. अलवर जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के बाद किसान फसलों को लेकर परेशान नजर आए.
हाड़ौती में भी बदला मौसम का मिजाज : शुक्रवार को मौसम के बदलाव का असर कोटा संभाग में भी नजर आया. शाम को झालावाड़ में तूफान के साथ जोरदार बारिश के बाद कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान झालरापाटन मेले में बारिश से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर रोड पर पेड़ गिरने से दो कारे भी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि खेतों में पानी भर जाने और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूस देखी गई. इलाके के कई हिस्सों में तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान की खबरें आई. जिले के कई कस्बों और ग्रामीण इलाकों में बेमौसम झमाझम बारिश के बाद पारे में गिरावट आई है. शाम को जिले के भवानीमंडी में भी करीब आधा घंटे तक ओलावृष्टि देखने को मिली है.
कोटा के इटावा क्षेत्र में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया. क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. यहां बम्बुलिया, ककरावदा और ककावदा गांवों में करीब 5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले के मौसम में भी परिवर्तन हुआ है. जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ. जिलेभर में सुबह से छाए बादलों के कारण तापमान में भी गिरावट हुई है. राजधानी जयपुर में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. गुलाबी शहर में बादल छाए रहने के साथ दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5:30 तक जयपुर में 5 मिलीमीटर के करीब बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बड़ी चौपड़ पर बरसात के बीच एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी का वीडियो भी वायरल हुआ.
अगले दो दिन यह रहेगा मौसम का मिजाज : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से सीकर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई. बारिश के कारण जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निर्देशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में रविवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. 29 तारीख के बाद कोहरा छाने के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. विभाग ने शनिवार को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना जाहिर की है. 28 तारीख को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. 29 दिसंबर को मौसम शुष्क होगा और घना कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
मौसम ने ली करवट, शीतलहर के साथ बरसात ने बढ़ाई ठिठुरन : वहीं, भरतपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. सुबह कुछ देर हल्की धूप निकलने के बाद अचानक से ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया. शाम को मौसम और ज्यादा खराब हो गया. शाम को बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने शीतलहर का रूप ले लिया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई. सर्दी के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. बरसात और शीत लहर की वजह से तेजी से बढ़ी सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश करते दिखे.
धौलपुर में मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश : धौलपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. सर्द हवा और बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है. बारिश से आमजन के साथ पशु पक्षी एवं वन्य जीवों की दिनचर्या पर भी असर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में खराब मौसम की चेतावनी दे रहा था. मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी घोषित किया हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में उथल-पुथल हुई है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए नजर आए. दिन भर सर्द हवाओं का दौर चलने के बाद देर शाम को बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई है. बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. सरसों, गेहूं, आलू, चना, मटर जैसे रवि फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है.