शिक्षक के रिक्त पद को लेकर छात्राओं का फूटा गुस्सा, नारेबाजी कर जताया विरोध - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवाना उपखंड में मोकलसर कस्बे के एकमात्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय के (Students Protest in Barmer) शिक्षक पद लंबे समय से रिक्त है. इसको लेकर शनिवार को बालिकाओं का गुस्सा फूट पड़ा. बालिकाओं ने नेशनल हाईवे 325 पर जाम लगाकर, टायर जलाकर अपना विरोध जताया. करीब 2 घंटे के बाद प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खुलवाया है. बालिकाओं ने बताया कि विज्ञान विषय के अध्यापक का पद लंबे समय से रिक्त है. इससे उन्हें पढ़ाई में समस्या आ रही है. इसको लेकर कंप्लेंट की थी मगर कोई अध्यापक नहीं लगाया गया. जिसके चलते इस बार साइंस विषय में रिजल्ट खराब रहा. वही बालिकाओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उनकी अर्जी भी फाड़ दी. स्कूली छात्राओं के विरोध (Protest against Vacant teacher post in Barmer) को देखते मोकलसर सरपंच घेवरचंद सैन व मोकलसर पीईईओ रणछोड़ राम बारड, शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि अशोक शर्मा प्रधानाध्यापक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मायलावास के साथ पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया.