अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत मनु मार्ग स्थित केके अस्पताल के सामने फायरिंग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. स्थानीय लोगों के अनुसार मौका स्थल पर एक बाइक से कुछ लोग आए. इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. हालांकि पुलिस को अभी फायरिंग के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. कोतवाली थाने के एएसआई रघुवीर ने बताया कि फोन के जरिए मनु मार्ग पर फायरिंग की घटना की सूचना मिली.
उन्होंने बताया कि इस पर मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर शांति मिली. घटना पर फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग जैसी आवाज आई थी. एएसआई रघुवीर ने कहा कि पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक करवाया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: आपसी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, तीन युवक गंभीर घायल - FIRING IN JAIPUR
काला कुआं निवासी पीड़ित संजय खान ने बताया कि वह मनु मार्ग पर सेफ्टिक टैंकर का कार्य करते हैं. रविवार शाम को वह अपने टैंकर पर बैठे हुए थे. उसका आरोप है कि इस दौरान एक तार मोहम्मद का फोन आया और उसने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ही वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और संजय के पर फायरिंग कर दी. संजय फायरिंग के समय वह एक दुकान में घुस गया और बच गया. इसके बाद बाइक सवार तार मोहम्मद बाद में जान से मारने की कहते हुए मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. संजय का दावा है कि बताया कि उन्होंने तार मोहम्मद को 1.25 लाख रुपए बिना किसी लिखाई पढ़ाई के उधार दिए हैं. जब उससे मांगते हैं, तो वह आनाकानी करता है. लेकिन आज उससे कोई पैसे की बात नहीं हुई. इसके बाद भी उसने फायरिंग की.