जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया और सभी सीमा चौकियों पर ध्वजारोहण किया. मिठाई के आदान-प्रदान के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की मिठाई दी. भारतीय अधिकारियों ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई दी और 'हैप्पी रिपब्लिक डे' बोलकर बधाई दी. इस आदान-प्रदान से दोनों देशों के बीच एकता और सद्भावना की भावना का संदेश दिया गया.
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों के बीच विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों और अन्य खास अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करने की एक लंबी परंपरा रही है. गणतंत्र दिवस पर भी इसी परंपरा का पालन किया गया. बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर सहित बाड़मेर, बीकानेर, और गंगानगर जिलों की कई सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान, बीएसएफ ने जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू समेत अन्य मिठाइयां पाकिस्तानी रेंजर्स को भेंट की. पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपनी प्रसिद्ध मिठाई बीएसएफ को दी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भारत पाक सीमा पर दीपावली के मौके पर मिठाई का आदान प्रदान, सरहद पर शांति का दिया संदेश
3 साल से बंद थी परंपरा : बता दें कि 14 फरवरी 2019 से पहले, जब भी कोई खुशी का अवसर होता जैसे होली, दिवाली, ईद, 26 जनवरी, 15 अगस्त आदि, तब दोनों देशों के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान किया जाता था, लेकिन 14 फरवरी 2019 के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव के कारण यह परंपरा कुछ समय के लिए रुक गई थी. लगभग तीन साल तक मिठाइयों का आदान-प्रदान बंद हो गया था. हाल ही में, दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के बाद, फिर से दीपावली, होली, ईद, स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान शुरू हो गया है.