2 साल बाद नगर भ्रमण पर निकले भगवान गणेश, उमड़ा जनसैलाब - भगवान गणेश की 35वीं शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथी ऊंट बैंड के लवाजमे के साथ गुरुवार को भगवान गणेश नगर भ्रमण पर निकले. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शाम 5:30 बजे निकली गणपति की शोभायात्रा (Shobha Yatra of Lord ganesh) 13.5 किलोमीटर का भ्रमण करते हुए देर रात करीब 2:30 पर गढ़ गणेश पहुंची. इस बार 80 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें सबसे पीछे मुख्य रथ में मोती डूंगरी मंदिर (Moti Dungri Ganesh temple Jaipur) का स्वर्ण मंदिर चित्र विराजमान रहा. जिसकी पूजा अर्चना कर मोती डूंगरी मंदिर महंत कैलाश शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शोभायात्रा को रवाना किया. भगवान गणेश की 35वीं शोभायात्रा में नोबत नगाड़ों की झांकी, अमृत महोत्सव तिरंगा झांकी, त्रिपोलिया गेट पर गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के साथ पृथ्वी पर नृत्य करते हुए गणेश जी, बालरूपी गणेश जी पिता शिव की पीठ पर खेलते हुए नजर आए. गणेशजी रिद्धि सिद्धि के साथ घूमर नृत्य करते हुए, गणेश जी का शेषनाग पर आकृषक नृत्य और संखियां वाद्ययंत्र बजाते हुए निकाली गई. वहीं, पहली मर्तबा शोभायात्रा में देवस्थान विभाग ने भी भाग लिया. देवस्थान विभाग की ओर से भगवान गणेश की मनमोहक झांकी सजाई गई. मंत्री शकुंतला रावत ने भी जौहरी बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर पर शोभा यात्रा की आरती उतारी. वहीं शोभायात्रा में मुंह में केरोसिन भरकर आग लगाने का करतब दिखा रहे एक युवक के चेहरे पर केरोसिन गिर गया और उसके आग लग गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया. इस पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ में ऐसा करतब दिखाने को गलत बताते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई के प्रावधान होने की बात कही.