बाड़मेर: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 'मरु उड़ान' अभियान शुरू किया था. इस अभियान से शहर से लेकर गांव-ढाणी की महिलाएं जुड़ रही हैं. इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सूबे की भजनलाल सरकार को भी यह अभियान खूब पसंद आ रहा है. ऐसे में 'मरु उड़ान' की तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग अब पूरे प्रदेश में 'राजस्थान मरू उड़ान' के नाम से शुरू करने जा रहा है.
आईएएस टीना डाबी ने कलेक्टर के तौर पर बाड़मेर की कमान संभालने के बाद सबसे पहले स्वच्छता को लेकर नवो बाड़मेर अभियान और उसके बाद महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 12 नवम्बर, 2024 को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में नवाचार करते 'मरू उड़ान' की शुरुआत की. इसमें महिलाओं को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास किए गए. इस अभियान में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था.
जिसमें कलेक्टर टीना डाबी और उपवन सरंक्षक सविता दहिया के साथ साथ हर क्षेत्र के एक्सपर्ट ने सीधा संवाद कर महिलाओं और बालिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया. इसके अलावा महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण की अभिनव पहल के साथ साथ परिवहन, साइबर सुरक्षा व वित्तीय निवेश पर जागरूक किया गया.
बीते दिनों बाड़मेर प्रवास पर आए महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के मरु उड़ान अभियान की सराहना करते हुए इसे अभिनव पहल कहा. उन्होंने कहा कि इस तरह कभी भी समन्वित कार्यक्रम नहीं चला. जिसमें उनके स्वास्थ्य, कौशल, करियर और वित्तीय प्रबंधन पर काम हुआ हो. उन्होंने कहा था कि इसकी अभियान की सफलता का आंकलन कर पूरे प्रदेश में लागू करेंगे. बाड़मेर में इसकी सफलता को देखते हुए विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में 'राजस्थान मरु उड़ान' के नाम से 9 जनवरी, 2025 से शुरू करने का आदेश 27 दिसम्बर, 2024 को जारी किया गया है.