अजमेर: जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पालडी भोपतान में गत 16 दिसंबर को वृद्ध का अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है. वारदात की योजना बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित वृद्ध का पड़ोसी निकला. पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को बेपर्दा रखा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित भंवरलाल जाट ने रूपनगर थाने में गत 16 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित का आरोप था कि वह कार से रुपनगढ़ से अपने गांव जा रहा था. मार्ग में घात लगा कर बैठे आरोपियों ने उसकी कार को रुकवा कर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और आंखों पर पट्टी बांधकर उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसे छोड़ने के लिए 50 लाख रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें: अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा, एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
पीड़ित ने इतनी बड़ी रकम उसके पास होने से इनकार कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने उसे पर 10 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए दबाव बनाया. लेकिन पीड़ित भंवरलाल ने आरोपियों को स्पष्ट कह दिया कि उसके घर में केवल एक लाख की रकम है. इस पर आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए और सोने का टेवटा (गले में पहनने का आभूषण) मंगाने की धमकी दी. इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित भंवरलाल जाट को अपने पुत्र को फोन करने के लिए कहा. आरोपियों के कहने पर भंवरलाल जाट ने अपने पुत्र को फोन कर दिया, लेकिन आरोपी के पुत्र ने रूपनगढ़ थाना पुलिस को पिता के अपहरण की सूचना दे दी.
पढ़ें: जयपुरः बंधक बनाकर अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
आरोपियों को इसकी भनक लग गई और ग्राम मरवा से हवास पूरा जाने वाली रोड के पास जंगल में कार समेत पीड़ित को छोड़ भाग गए. जाते हुए उन्होंने हवाई फायर भी किया. आरोपी पीड़ित की गाड़ी की सीट के नीचे रखे 1 लाख 55 हजार रुपए और गाड़ी के दस्तावेज अपने साथ ले गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया और मामले में अनुसंधान किया गया.
पढ़ें: झुंझुनूः सूरजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - सूरजगढ़ न्यूज
संदिग्ध आरोपियों की तलाश के लिए रूपनगढ़ थाना क्षेत्र ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि स्थानों पर तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में से एक पीड़ित का पड़ोसी और जानकार रिश्तेदार हेमराज निकला. दीपक कुमार ने बताया कि पालड़ी भोपतान निवासी हेमराज जाट समेत 7 अन्य आरोपी हैं. शेष 6 आरोपियों की शिनाख्त परेड होने के बाद उनके नाम का खुलासा किया जाएगा.