अलवर सरस डेयरी में पकड़ा 5400 लीटर नकली दूध, नाले में फेंका गया - सरस डेयरी ने नाली में फेंका 5400 लीटर दूध
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के बहरोड़ एरिया की 9 समितियों का दूध का एक टैंकर रविवार सुबह अलवर की सरस डेयरी पहुंचा. डेयरी अधिकारी को इस टैंकर से आने वाले दूध को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं. टैंकर संचालक की ओर से दूध में लगातार मिलावट की जानकारी मिल रही थी. रविवार को जैसे ही टैंकर डेयरी पहुंचा. लैब के कर्मचारी और विजलेंस टीम के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और दूध को चेक किया. इस दौरान दूध गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया जिसके बाद टैंकर में मौजूद 5400 लीटर दूध को नाले में बहा दिया गया और टैंकर को अलवर सरस डेयरी से ब्लैक लिस्टेड कर बैन कर दिया गया. सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि डेयरी के नियम अनुसार जुर्माना लगाते हुए टैंकर संचालक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.