CM गहलोत पर दिलावर के बयान से भड़के गोविंद मेघवाल, विधायक को दी चेतावनी - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर की गई टिप्पणी और निकम्मे मौलाना जैसे शब्दों के प्रयोग पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने एतराज (Govind Meghwal Counter attack on Madan Dilawar) जताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा एक विधायक के लिए ठीक नहीं है, जो खुद भी पूर्व में मंत्री रह चुके हों. समय आने पर जनता इसका सबक सिखाएगी. गोविंद मेघवाल ने कहा कि विधानसभा में सबसे ज्यादा अगर किसी व्यक्ति को चुप कराया जाता है तो वे मदन दिलावर ही हैं. ऐसे निठल्ले और नकारा लोग जिनको अपनी भाषा, मर्यादा और पद की गरिमा का पता नहीं है, समय आने पर जनता जरूर सबक सिखाएगी. इससे खुद भाजपा को ही नुकसान होगा. भाजपा को कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करना और बयान देने की ट्रेनिंग दी जाती है और उसमें मदन दिलावर भी एक हैं. मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं और हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की टीका टिप्पणी करना मदन दिलावर के लिए उचित नहीं है.