मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे, वाह-वाह शानदार - डूंगरपुर की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर में नगर परिषद की ओर से आयोजित दीपावली मेला 2019 के तहत सोमवार रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने काव्य पाठ के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विख्यात डॉ. कुमार विश्वास की कविताओं ने तो समां बांध दिया. कुमार विश्वास ने जैसे ही मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं पेश की तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कुमार विश्वास ने भी अपने अंदाज में काव्य पाठ कर डूंगरपुर वासियों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरी. वहीं कुमार विश्वास ने अपने बारे में अखबारों में छपने वाली खबरों पर भी व्यंग कसा. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं ने श्रोताओं को खूब रोमांचित किया तो श्रोताओं ने भी कवियों की हौसला अफजाई की. साथ ही नैनीताल की गौरी मिश्रा ने अपने शृंगार और वीर रस की कविताओं से श्रोताओं में देश भक्ति का जोश भर दिया.