नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 12 जनवरी तक हो सकता है. इस तारीख तक सभी 8 टीमों को आईसीसी को अपनी 15 सदस्य टीम की सूची भेजनी है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के सामने काफी मुश्किल पेश आने वाली है. टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी के क्षेत्र में तो खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन गेंदबाजी के क्षेत्र में टीम के पास कुछ ज्यादा विकल्प नजर नहीं आते हैं.
बुमराह की चोट और शमी की फिटनेस बनी चिंता
ऐसे में टीम के तेज गेंदबाजों का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्दी साबित हो सकता है. इस समय भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है, उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में चोट लगी और फिर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट की सर्जरी के बाद अनफिट हैं. वो घरेलू क्रिकेट में खेले लेकिन ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाने के समय अनफिट घोषित कर दिए गए. अगर बुमराह और शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए तो, सलेक्टर्स के पास क्या विकल्प होंगे, इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
![Jasprit Bumrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2025/23274283_t-2.jpg)
भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के उपलब्ध न होने की स्थिति में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी की कमान सौंप सकते है. अब इन दोनों का साथ कौन देगा यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. चयनकर्ताओं के पास हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, खलील अहमद और आवेश खान जैसे पेसर्स चयन के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन इन सभी तेज गेंदबाजों के पास अनुभव की कमी है. हालंकि अर्शदीप सिंह के पास भी वनडे क्रिकेट का अनुभव कम ही है.
इन तेज गेंदबाजों पर चयनकर्ता जता सकते हैं भरोसा
भारत के लिए हर्षित राणा ने अभी तक एक भी वाइट बॉल मैच नहीं खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ दो टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 29 विकेट लिए हैं. मुकेश कुमार ने 6 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. खलील अहमद 11 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं. आवेश खान ने 8 वनडे मैचों में सिर्फ 9 विकेट हासिल किए हैं.
![Mohammed Shami](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2025/23274283_t.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में होने वाली है. ऐसे में भारत के लिए 44 वनडे में 71 विकेट लेने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और 8 वनडे में एक फाइव विकेट हॉल के साथ 12 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इन दोनों के अलावा कौन अन्य तेज गेंदबाज होंगे, जिन्हें चयनकर्ता टीम में शामिल करेंगे. इस पर सवाल बना हुआ है.
अगर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी चयन के लिए उपलब्ध होते हैं तो, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलना तय है. बुमराह ने भारत के लिए 89 वनडे मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं, जबकि मोहम्मद शमी के नाम 101 वनडे मैचों में 195 विकेट दर्ज हैं.
ये खबर भी पढ़ें : ये दोनों मेरा परिवार है.. रोहित-कोहली के समर्थन में उतरा महान भारतीय क्रिकेटर, बोली दिल छू लेने वाली बात |