वासन जीएसएस में लगी आग, मौके पर दमकल मौजूद... - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के रेवदर उपखण्ड में सोमवार रात को वासन जीएसएस में आग लग गई. देखते ही देखते (Fire Broke out in Sirohi GSS) आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जानकारी के अनुसार रेवदर थाने के पीछे स्थित विद्युत विभाग के जीएसएस में सोमवार रात करीब 8.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. थोड़े ही देर में आग की लपटें आसमान को छूने लगी. मौके पर रेवदर थाना पुलिस सहित विद्युत के अधिकारी पहुंचे. खबर लिखने तक आग को बुझाने का प्रयास चल रहा था. आबूरोड से दमकल के वाहन को मौके पर बुलाया गया. बड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. जैसे ही आग पर पानी उड़ेला जा रहा है, आग और भीषण हो रही है. मौके पर तहसीलदार जगदीश विश्नोई, डिस्कॉम XEN प्रकाश चन्द्र, AEN कुलदीप शर्मा, पटवारी भंवर विश्नोई, अशोक विश्नोई व पुलिस प्रशासन, डिस्कॉम कर्मचारी मौजूद हैं. बता दें कि इसी जीएसएस में सितंबर माह में भी भीषण आग लगी थी.