कांग्रेस के नव संकल्प शिविर: जिस तरह बुलडोजर विनाशकारी है, वैसे ही मोदी सरकार का शासन भी विनाश का प्रतीक -रागिनी नायक - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर को लेकर लगातार बैठक हो रही हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में नेताओं को संकल्प के साथ पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा है. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत कर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कांग्रेस की नव संकल्प चिंतन बैठक और वर्तमान के तत्कालीन मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. रागिनी ने कहा कि कांग्रेस का यह चिंतन शिविर नई उत्साह और उमंग लेकर आया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमले बोले. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन भाजपा के राज में नहीं आ सकते क्योंकि जिस तरह बुलडोजर विनाशकारी है. वैसे ही भाजपा सरकार का शासन भी विनाश का प्रतीक है.