विनय मिश्रा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात - आम आदमी पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा रविवार को हनुमानगढ़ दौरे (Vinay Mishra in Hanumangarh) पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण स्तर पर संगठन विस्तार का काम कर रही है. ग्राम पंचायत संपर्क अभियान शुरू किया गया है. हर पंचायत और वार्ड में जाकर कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेंगे. मिश्रा ने कहा कि पार्टी राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार उतारेगी. मिश्रा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जनता को राहत देते हुए मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. जनता का पैसा जनता के काम आए, नेताओं और अधिकारियों की जेब में न जाए, ये काम दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने करके दिखाया है. मिश्रा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप (Vinay Mishra on Gehlot Government) लगाया कि राजस्थान सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अपराध रोकने में विफल रही है. कांग्रेस सरकार में जानवरों से लेकर महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान सरकार ले रही है. मिश्रा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते (Vinay Mishra on Modi government) हुए कहा कि जब ईडी हमारे एक भी नेता को नहीं फंसा सकी तो अब भाजपा हमारी योजनाओं को रेवड़ी बता रही है.