ETV Bharat / state

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद - REPUBLIC DAY 2025

उदयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांधी ग्राउंड में झंडा फहराया.

गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 9:56 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 1:11 PM IST

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांधी ग्राउंड में झंडा फहराया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्चपास्ट की सलामी ली. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में मौजूद रहे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में झंडा फहराया. सीएम भजनलाल ने नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है.

राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने झंडा फहराने के बाद राज्य सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास पर काम किया जा रहा है. महिलाओं प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान सरकार ने रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है. इस परियोजना का लगभग 83% काम पूर्ण कर लिया गया है.

राज्यपाल का संबोधन (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

राज्यपाल ने कही बड़ी बात : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि 1 वर्ष में 19 नए पुलिस थानों का सृजन किया गया. महिला सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट गठित की गई. महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हमारा ध्येय है. प्रत्येक विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए. सरकार ने राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है. मैं गणतंत्र दिवस के इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं. देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपनी महती जिम्मेदारी निभाएं.

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat Udaipur)

सरकार का प्रयास है कि युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध हो. मुझे प्रसन्नता कि वर्तमान सरकार 12 जनवरी 2025 तक 59236 पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर चुकी. 172990 पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़े हैं. किसानों की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया जा रहे है. 30 लाख किसानों को दिसंबर 2024 तक 16781 करोड़ का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन (ETV Bharat Udaipur)

12000 करोड़ के कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की : मुझे प्रसन्नता है कि एक वर्ष में राजस्थान सरकार आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है. आपने अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को धरातल पर तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन राज्य सरकार के ठोस इरादों को परिलक्षित करता है. 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों का राज्य सरकार जमीनी स्तर पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है.

Republic Celebration in Udaipur
स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें. गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति : गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि का प्रदर्शन किया गया. एक से बढ़कर एक स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. मुख्य समारोह के लिए 17 झांकियों को शामिल किया गया था. इसमें 6 विभाग और उदयपुर संभाग के सभी जिलों सहित प्रदेश के 11 जिलों की झांकियों ने आकर्षित किया.

Republic Celebration in Udaipur
अलग-अलग जिलों की झांकियों का भी प्रदर्शन (ETV Bharat Udaipur)

राज्यपाल ने एडीजी सचिन मित्तल और एस सेंगाथीर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा, 12 अधिकारियों कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं, लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक वैभव से सराबोर प्रस्तुतियां दी. राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी विंग की साहस और शौर्य से भरपूर प्रस्तुति ने रोमांचित किया. सेंट्रल पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने भी आनंदित किया. झांकियों में दिखी अग्रणी राजस्थान और प्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धता की झलक.

Republic Celebration in Udaipur
राज्यपाल और मुख्यमंत्री (ETV Bharat Udaipur)

वहीं, रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दैरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गांधी ग्राउंड में मौजूद रहे. इस दौरान समझ में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी. वहीं, राजस्थान पुलिस के जवानों ने घुड़सवारी की. अलग-अलग जिलों की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांधी ग्राउंड में झंडा फहराया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्चपास्ट की सलामी ली. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में मौजूद रहे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर के सर्किट हाउस में झंडा फहराया. सीएम भजनलाल ने नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है.

राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने झंडा फहराने के बाद राज्य सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास पर काम किया जा रहा है. महिलाओं प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान सरकार ने रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है. इस परियोजना का लगभग 83% काम पूर्ण कर लिया गया है.

राज्यपाल का संबोधन (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

राज्यपाल ने कही बड़ी बात : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि 1 वर्ष में 19 नए पुलिस थानों का सृजन किया गया. महिला सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट गठित की गई. महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हमारा ध्येय है. प्रत्येक विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए. सरकार ने राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है. मैं गणतंत्र दिवस के इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं. देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपनी महती जिम्मेदारी निभाएं.

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat Udaipur)

सरकार का प्रयास है कि युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध हो. मुझे प्रसन्नता कि वर्तमान सरकार 12 जनवरी 2025 तक 59236 पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर चुकी. 172990 पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़े हैं. किसानों की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया जा रहे है. 30 लाख किसानों को दिसंबर 2024 तक 16781 करोड़ का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन (ETV Bharat Udaipur)

12000 करोड़ के कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की : मुझे प्रसन्नता है कि एक वर्ष में राजस्थान सरकार आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है. आपने अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को धरातल पर तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन राज्य सरकार के ठोस इरादों को परिलक्षित करता है. 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों का राज्य सरकार जमीनी स्तर पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है.

Republic Celebration in Udaipur
स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें. गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति : गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि का प्रदर्शन किया गया. एक से बढ़कर एक स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. मुख्य समारोह के लिए 17 झांकियों को शामिल किया गया था. इसमें 6 विभाग और उदयपुर संभाग के सभी जिलों सहित प्रदेश के 11 जिलों की झांकियों ने आकर्षित किया.

Republic Celebration in Udaipur
अलग-अलग जिलों की झांकियों का भी प्रदर्शन (ETV Bharat Udaipur)

राज्यपाल ने एडीजी सचिन मित्तल और एस सेंगाथीर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा, 12 अधिकारियों कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं, लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक वैभव से सराबोर प्रस्तुतियां दी. राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी विंग की साहस और शौर्य से भरपूर प्रस्तुति ने रोमांचित किया. सेंट्रल पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने भी आनंदित किया. झांकियों में दिखी अग्रणी राजस्थान और प्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धता की झलक.

Republic Celebration in Udaipur
राज्यपाल और मुख्यमंत्री (ETV Bharat Udaipur)

वहीं, रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दैरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गांधी ग्राउंड में मौजूद रहे. इस दौरान समझ में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी. वहीं, राजस्थान पुलिस के जवानों ने घुड़सवारी की. अलग-अलग जिलों की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Jan 26, 2025, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.