विशेष : मंशा पूर्ण व्रत की पुर्णाहुती के दिन घर-घर बंटा चूरमे का प्रसाद
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर जिले के सलूंबर और आसपास के क्षेत्र में कार्तिक शुक्ल चतुर्थी पर गुरुवार को शिवालयों में चार माह से चल रहे मंशापूर्ण व्रत की भक्ति-भाव और विधि-विधान के साथ पूर्णाहुति हुई. वहीं क्षेत्र में स्थित प्रमुख शिवालयों में भगवान महादेव का आक, धतूरा और बिल्व पत्रों से विशेष श्रृंगार किया गया. साथ ही शिवालयों में विधि-विधान के साथ पूजन करने का दौर पुरे दिन तक चलता रहा. इस दौरान व्रतार्थियों ने भगवान शिव और माता पार्वती की कथा सुनकर गुड़, घी और आटे के चूरमे का भोग लगाया. दूसरी ओर महिलाओं ने व्रत के उद्यापन की तैयारी में जुट गई. वहीं उद्यापन होने से अल सुबह से ही क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रध्दालुओं की विशेष भीड़ शुरू हो गई.