माली समाज द्वारा निकाला गया पारम्परिक गैर जुलूस, चंग की थाप पर जमकर नाचे युवा - जोधपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपालगढ़ (जोधपुर). होली पर्व के साथ ही धुलंडी के बाद बुधवार को पीपाड़ में माली समाज की ओर से शहर में भव्य होली की गैर निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में युवा और बुजुर्ग चंग की थाप पर नाचते गाते हुए मालियों की आथुणी हत्थाई पर इकट्ठा हुए. जहां घंटों नाचने के बाद गैर जुलूस में शामिल लोग शहर के खेरादियों का बास, शहीदों का चौक, सुभाष घाट होते हुए मलियान सब्जी मंडी पहुंचे और गैर को संपन्न किया. गैर जुलूस में कई युवा विभिन्न स्वांग रचा कर नृत्य करते और कई युवा पांवों में घुंघरू पहन कर धमचक करते नजर आए. पूरे राजस्थान प्रदेश में पीपाड़ की घुघरा गैर प्रसिद्ध है.