तहसीलदार का 'टेबल जंप', फरियादी से टेबल पर छलांग लगाकर लड़ने पहुंचे अधिकारी - bhilwara news
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा जिले के कुचलवाड़ा गांव में अपने पौते का जन्म प्रमाण पत्र बनाने आये एक फरियादी पर तहसीलदार इतने खफा हुए कि टेबल पर छलांग लगाकर उससे लड़ने जा पहुंचे. कुचलवाड़ा ग्राम में आयोजित समस्या समाधान शिविर में काला भाटा के रहने वाले सेवा निवृत बैंक मैनेजर खेमराज मीणा अपने पौते का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आये थे. आवेदन फॉर्म में फोटो चिपकाने को लेकर जब फरियादी ने फार्म में ऐसा कॉलम नहीं होने की बात कही तो दोनों में इतनी गरमा-गरम बहस हुई. जिसमें जहाजपुर तहसीलदार मुकुन्द सिंह अपने सामने रखी टेबल पर छलांग लगाकर फरियादी जा पहुंचे.