जब कोबरा सांप से हुआ आमना-सामना... - Snake rescue
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के जैतारण क्षेत्र में स्थित बर ग्राम पंचायत के दगदियो का बेरा में एक रहवासी मकान में सांप आने से हड़कंप मच गया. ऐसे में ग्रामीणों ने पर्यावरण प्रेमी बर निवासी सुरेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी. मौके पर बुलवाकर इसका रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. उसके बाद सांप को बर के जंगल में छोड़ दिया गया. पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सिंह आबादी क्षेत्र सहित अन्य जगहों से सैकड़ो सापों का रेस्क्यू कर चुके हैं.