हल्की बारिश के बाद ही चूरू के इस गांव में हालात हो गए खराब, देखें वीडियो - हालात
🎬 Watch Now: Feature Video
चूरू में गुरुवार को हुई 18 मिलीमीटर की बारिश से ही जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. दरअसल, बारिश के दौरान शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर गाजसर गांव में गंदे पानी की गैनाणी एक बार फिर टूट गई और गंदा पानी कई मार्गों पर भर गया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. साथ ही इस वजह से गांव के पांच-छह खेतों में भी पानी भर गया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.