सोजत मे स्वतंत्रता दिवस पर खुल्ले आम हुई शराब बिक्री, आबकारी विभाग के आदेशों की उडी धज्जियां - the day of liberation
🎬 Watch Now: Feature Video
सोजत(पाली). जिले के सोजत कस्बे में स्वतंत्रता दिवस पर खुल्ले आम शराब की बिक्री देखी गई. ठेके पर बिक्री हो रही थी और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा था. इस तरह आबकारी विभाग के आदेशों की खुल्ले आम धज्जियां उडाई गई. गोरतलब है की स्वतंत्रता दिवस पर कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को शराब बिक्री पर पुर्णतया: रोक के आदेश जारी हुए थे. ड्राई डे होने के बावजूद शराब बेचकर खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.