ETV Bharat / state

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया काजरी का निरीक्षण, फसलों और अनुसंधान को लेकर कही ये बात - AGRI MINISTER INSPECTED CAZRI

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जोधपुर में काजरी संस्थान का निरीक्षण किया और फसलों की जानकारी ली.

Agri Minister inspected CAZRI
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

जोधपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान कजरी का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कृषि क्षेत्र में काजरी द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों को देखा और विभिन्न किस्म की की जा रही उन्नत पैदावार का भी निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने शिमला मिर्च, आंवला, अनार, टमाटर की विभिन्न किस्मों को देखा. उन्होंने राजस्थान में की जाने वाली फसल जीरा, इसबगोल, मेथी, बैर और सरसों जैसी फसलों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने खेजड़ी वृक्ष के बारे में भी जानकारी ली.

शिवराज सिंह ने काजरी को दिए ये निर्देश (ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने काजरी निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक यहां होने वाले अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और काजरी के अनुसंधानों का किसानों को फायदा पहुंचाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. कृषि मंत्री का शुक्रवार को जोधपुर में निर्धारित कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते निरस्त कर दिया गया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने काजरी का दौरा किया.

पढ़ें: किसानों के लिए काजरी का समन्वित कृषि मॉडल तैयार, ऐसे बढ़ेगी आय - integrated farming model of cazri

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि काजरी मारवाड़ का महातीर्थ है. मारवाड़ क्षेत्र में वर्षा कम होने के कारण जलवायु में फसल उगाना एक चुनौती है. काजरी ने अपने अनुसंधानों के माध्यम से इसे सुगम बनाया है. काज़री पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूं. 200 मिलीमीटर बारिश में कौन सी फसल किसानों के लिए फायदेमंद है? किसान कैसे उनसे अपनी आय बढ़ा सकते हैं? इस दिशा में कजरी ने महत्वपूर्ण प्रयोग किए हैं. मैंने आज किसानों के इस तीर्थ का अवलोकन किया है.

पढ़ें: मरुधरा में लहलहा रही 'डायना', काजरी के इस प्रयास से मालामाल होंगे किसान - CAZRI FIG CULTIVATION

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है. हम इसको साकार करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और आईसीआर का यह केंद्र इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

जोधपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान कजरी का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कृषि क्षेत्र में काजरी द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों को देखा और विभिन्न किस्म की की जा रही उन्नत पैदावार का भी निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने शिमला मिर्च, आंवला, अनार, टमाटर की विभिन्न किस्मों को देखा. उन्होंने राजस्थान में की जाने वाली फसल जीरा, इसबगोल, मेथी, बैर और सरसों जैसी फसलों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने खेजड़ी वृक्ष के बारे में भी जानकारी ली.

शिवराज सिंह ने काजरी को दिए ये निर्देश (ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने काजरी निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक यहां होने वाले अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और काजरी के अनुसंधानों का किसानों को फायदा पहुंचाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. कृषि मंत्री का शुक्रवार को जोधपुर में निर्धारित कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते निरस्त कर दिया गया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने काजरी का दौरा किया.

पढ़ें: किसानों के लिए काजरी का समन्वित कृषि मॉडल तैयार, ऐसे बढ़ेगी आय - integrated farming model of cazri

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि काजरी मारवाड़ का महातीर्थ है. मारवाड़ क्षेत्र में वर्षा कम होने के कारण जलवायु में फसल उगाना एक चुनौती है. काजरी ने अपने अनुसंधानों के माध्यम से इसे सुगम बनाया है. काज़री पूरी टीम को मैं धन्यवाद देता हूं. 200 मिलीमीटर बारिश में कौन सी फसल किसानों के लिए फायदेमंद है? किसान कैसे उनसे अपनी आय बढ़ा सकते हैं? इस दिशा में कजरी ने महत्वपूर्ण प्रयोग किए हैं. मैंने आज किसानों के इस तीर्थ का अवलोकन किया है.

पढ़ें: मरुधरा में लहलहा रही 'डायना', काजरी के इस प्रयास से मालामाल होंगे किसान - CAZRI FIG CULTIVATION

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है. हम इसको साकार करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और आईसीआर का यह केंद्र इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.