ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों पर रिसर्च सेंटर स्थापित करेगी - MANMOHAN SINGH ECONOMIC POLICIES

कर्नाटक सरकार बेंगलुरु विश्वविद्यालय में मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों पर शोध केंद्र स्थापित करने जा रही है.

dk shivkumar
डीके शिवकुमार ने कहा कि,कर्नाटक सरकार मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों पर रिसर्च सेंटर स्थापित करेगी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2024, 4:57 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार बेंगलुरु विश्वविद्यालय में मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों पर रिसर्च सेंटर स्थापित करेगी. राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस बात की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राष्ट्र के प्रति योगदान, महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों और नीतियों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा.

पीएम मनमोहन सिंह के निधन को लेकर बेलगावी में कांग्रेस द्वारा आयोजित शोक सभा में बोलते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि, शोध केंद्र छात्रों को मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए आर्थिक सुधारों और नीतियों के बारे में सिखाएगा, जिससे भारत के विकास की गति तेज हुई. उन्होंने कहा, "मैं उच्च शिक्षा मंत्री से इस संबंध में कदम उठाने का अनुरोध करता हूं."

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, भारत की आबादी के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों तक पहुंचना और उनके ज्ञान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का सही तरीका है. उन्होंने कहा, "आइए हम उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलें."

बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) देर एम्स में रात निधन हो गया. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के चलते केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पास किया गया है.

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद पूरी कैबिनेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, मनमोहन सिंह को बेहोशी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कर्नाटक में कांग्रेस का अधिवेशन समेत सारे कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कांग्रेस ने शोक जाहिर करते हुए पार्टी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की स्थापना दिवस समारोह चल रहा था, जिसे भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली वैसे ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी कैबिनेट बैठक में शोक प्रस्ताव पारित, पूर्व पीएम को दी गई श्रद्धांजलि

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार बेंगलुरु विश्वविद्यालय में मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों पर रिसर्च सेंटर स्थापित करेगी. राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस बात की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राष्ट्र के प्रति योगदान, महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों और नीतियों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा.

पीएम मनमोहन सिंह के निधन को लेकर बेलगावी में कांग्रेस द्वारा आयोजित शोक सभा में बोलते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि, शोध केंद्र छात्रों को मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए आर्थिक सुधारों और नीतियों के बारे में सिखाएगा, जिससे भारत के विकास की गति तेज हुई. उन्होंने कहा, "मैं उच्च शिक्षा मंत्री से इस संबंध में कदम उठाने का अनुरोध करता हूं."

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, भारत की आबादी के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों तक पहुंचना और उनके ज्ञान को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का सही तरीका है. उन्होंने कहा, "आइए हम उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलें."

बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) देर एम्स में रात निधन हो गया. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के चलते केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पास किया गया है.

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद पूरी कैबिनेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, मनमोहन सिंह को बेहोशी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कर्नाटक में कांग्रेस का अधिवेशन समेत सारे कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कांग्रेस ने शोक जाहिर करते हुए पार्टी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की स्थापना दिवस समारोह चल रहा था, जिसे भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली वैसे ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी कैबिनेट बैठक में शोक प्रस्ताव पारित, पूर्व पीएम को दी गई श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.