देखिए कैसे शिकार करने पहुंचे अजगर की खुद की जान पर बन आई - ETVBharat Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के किशोरधाम में शिकार पकड़ने गए अजगर की जान पर बन आई. 4 फीट लंबा अजगर कबूतर का खाने के लिए पिंजरे में प्रवेश करने लगा, इसी दौरान वह पिंजरे की जाली में फंस गया. अजगर ने निकलने की खूब मशक्कत की लेकिन वह घंटों वहां फंसा रहा. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे स्नैक कैचर ने जाली कटवाकर सांप को निकलवाया.