आबूरोड स्थित खेत में अजगर आने से हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा - अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में एक खेत में अजगर आने से हड़कंप मच गया. अजगर के खेत में आने की सूचना मिलने पर खेत में काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. सूचना पर खेत के मालिक मौके पर पहुंचे और स्नैक कैचर को मौके पर बुलाकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी स्थित मुकुंद पटेल के खेत पर रविवार को करीब 10 फीट अजगर आ गया. अजगर को खेत पर काम करने वाले मजदूरों ने देखा. बेहद फुर्तिला और बडा अजगर आने के कारण खेत में कार्य कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. मौके पर चिल्लाने से अन्य लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने अजगर के आने की सूचना वन विभाग को दी और साथ ही स्नैक कैचर को भी मौके पर बुलाया.
Last Updated : Sep 22, 2019, 7:55 PM IST