Video: हिम्मत के आगे ताकत पस्त, जंग बीच में छोड़कर भागा पैंथर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के समीप कुवांथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर परिसर में पैंथर ने श्वान पर हमला कर दिया. श्वान भी बहादुरी के साथ पैंथर से भीड़ गया. दोनों के बीच हुआ संघर्ष वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया हो गया. श्वान की आवाज सुनकर कार्यालय में सो रहे पंप कर्मचारी भी उठ गए, लेकिन इससे पहले ही श्वान के सघर्ष के आगे हार कर पैंथर भाग गया.