जयपुर : मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा और मंगलवार को भी मौसम इसी तरह रहने वाला है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. इसके अलावा शेखावाटी के चूरू में 10 डिग्री और पिलानी में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इसके बाद दिसंबर के चौथे सप्ताह में सर्दी पड़ने की संभावना है. गौरतलब है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ गया है. इस वज़ह से राजस्थान में अब तेज हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है.
पढ़ें. प्रदेश में 10 शहरों का पारा 10 डिग्री से भी कम, जानिए कहां रहा सबसे सर्द मौसम
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 3, 2024
प्रमुख शहरों में यह रहा तापमान : राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोमवार को न्यूनतम तापमान की अगर बात की जाए तो रेलवे स्टेशन माउंट आबू में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा 10 डिग्री के आसपास टेंपरेचर वाले शहरों में करौली में 10.1, चित्तौड़गढ़ और अंता (बारां) में 10.2, भीलवाड़ा और अलवर में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
ढीले रहेंगे सर्दी के तेवर : मौसम विभाग के अनुसार इस साल सर्दी के तेवर कमजोर रहने वाले हैं. इस सीजन में शीतलहर के दिन सामान्य से कम होंगे. यानी शीतलहर का असर लगभग एक हफ्ते कम रहेगा. इस दौरान दिसंबर से जनवरी तक रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी कम होने के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का असर भी कम देखने को मिलेगा.