ETV Bharat / state

किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस - SI RECRUITMENT CASE

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार में पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से मुलाकात की.

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा,
किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 4:42 PM IST

जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला भजनलाल सरकार की गले की फांस बनता जा रहा है. SI भर्ती मामले में मंगलवार रात को पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सवाल उठाए. मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा की शिकायत की. साथ ही आरोप लगाया कि कविता शर्मा स्पोर्ट्स के फर्जी दस्तावेज से नौकरी प्राप्त की, जिसकी जांच एटीएस ने की है और शिकायत को सही माना. मीणा ने कहा कि जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दी हुई है, उसे फील्ड पोस्टिंग देना गलत है.

मुख्यमंत्री से नाराजगी : मीणा ने कहा कि सीएमओ के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री और उनके बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए सरकार की इंटेलिजेंस ने गलत इनपुट दिए हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार किसान, सफाई कर्मचारी और एसआई पेपर से जुड़े अभ्यर्थी किरोड़ी लाल मीणा के उकसाने पर प्रधानमंत्री की सभा और राइजिंग राजस्थान समिट में विघ्न डालने की योजना बना रहे थे. मीणा ने इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र है.

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- एसआई भर्ती-2021 पर हाईकोर्ट की यथास्थिति 10 दिसंबर तक जारी

मंगलवार रात का विवाद : घटना तब बढ़ी जब पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता मंजू शर्मा के घर पहुंची. जानकारी मिलते ही किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे और महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा से तीखी बहस हो गई. छात्रा मंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन उनके घर में घुसकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की. उन्होंने पूछा कि उनकी गलती क्या है, लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें : किरोड़ी का वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस ने सीएम से पूछा- यह पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा?

गृह राज्य मंत्री का बयान : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा सरकार के काबीना मंत्री हैं और उनकी शिकायतों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कदम उठाए थे और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला भजनलाल सरकार की गले की फांस बनता जा रहा है. SI भर्ती मामले में मंगलवार रात को पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सवाल उठाए. मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा की शिकायत की. साथ ही आरोप लगाया कि कविता शर्मा स्पोर्ट्स के फर्जी दस्तावेज से नौकरी प्राप्त की, जिसकी जांच एटीएस ने की है और शिकायत को सही माना. मीणा ने कहा कि जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दी हुई है, उसे फील्ड पोस्टिंग देना गलत है.

मुख्यमंत्री से नाराजगी : मीणा ने कहा कि सीएमओ के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री और उनके बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए सरकार की इंटेलिजेंस ने गलत इनपुट दिए हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार किसान, सफाई कर्मचारी और एसआई पेपर से जुड़े अभ्यर्थी किरोड़ी लाल मीणा के उकसाने पर प्रधानमंत्री की सभा और राइजिंग राजस्थान समिट में विघ्न डालने की योजना बना रहे थे. मीणा ने इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र है.

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- एसआई भर्ती-2021 पर हाईकोर्ट की यथास्थिति 10 दिसंबर तक जारी

मंगलवार रात का विवाद : घटना तब बढ़ी जब पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता मंजू शर्मा के घर पहुंची. जानकारी मिलते ही किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे और महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा से तीखी बहस हो गई. छात्रा मंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन उनके घर में घुसकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की. उन्होंने पूछा कि उनकी गलती क्या है, लेकिन पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें : किरोड़ी का वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस ने सीएम से पूछा- यह पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा?

गृह राज्य मंत्री का बयान : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा सरकार के काबीना मंत्री हैं और उनकी शिकायतों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कदम उठाए थे और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.