ETV Bharat / state

बाड़मेर कलेक्टर ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व, नई दिल्ली में दिया मरू उड़ान अभियान पर प्रस्तुतिकरण - MARU UDAN CAMPAIGN IN BARMER

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10 वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली में 'मरू उड़ान' अभियान पर प्रस्तुतिकरण दिया.

Maru Udan campaign in Barmer
जिला कलेक्टर टीना डाबी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 7:43 PM IST

बाड़मेर: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10 वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'मरू उड़ान' अभियान पर प्रस्तुतिकरण दिया. इस दौरान डाबी ने राजस्थान में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत हुए नवाचारों, महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रयासों और जेंडर समानता के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिला कलेक्टर डाबी ने बताया कि मरू उड़ान अभियान के तहत कौशल विकास, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बाड़मेर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मरू उड़ान अभियान के नवाचार की राज्य सरकार ने सराहना करते हुए 9 जनवरी 2025 को पूरे राजस्थान में लागू किया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्रालयों के उपसचिव, प्रशासनिक अधिकारी एवं सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी उपस्थित रहे.

पढें: मरु उड़ान अभियानः अंतरराष्ट्रीय चैंपियन ऋचा गौर ने महिलाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल: कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष, विश्व बैंक और जर्मन एजेंसी फोर इंटरनेशनल कॉऑपरेशन समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बाड़मेर जिले से महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की 10वीं वर्षगांठ व्यापक स्तर पर मना रहा है. इसके तहत 8 मार्च तक कार्यक्रम चलेंगे. इसका समापन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.

बाड़मेर: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10 वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'मरू उड़ान' अभियान पर प्रस्तुतिकरण दिया. इस दौरान डाबी ने राजस्थान में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत हुए नवाचारों, महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रयासों और जेंडर समानता के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिला कलेक्टर डाबी ने बताया कि मरू उड़ान अभियान के तहत कौशल विकास, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बाड़मेर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मरू उड़ान अभियान के नवाचार की राज्य सरकार ने सराहना करते हुए 9 जनवरी 2025 को पूरे राजस्थान में लागू किया है. इसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्रालयों के उपसचिव, प्रशासनिक अधिकारी एवं सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी उपस्थित रहे.

पढें: मरु उड़ान अभियानः अंतरराष्ट्रीय चैंपियन ऋचा गौर ने महिलाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल: कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष, विश्व बैंक और जर्मन एजेंसी फोर इंटरनेशनल कॉऑपरेशन समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बाड़मेर जिले से महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की 10वीं वर्षगांठ व्यापक स्तर पर मना रहा है. इसके तहत 8 मार्च तक कार्यक्रम चलेंगे. इसका समापन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.