उदयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के विजन को साकार करने के उद्देश्य से देश के दो साइकिलिस्ट अकबर अली बंदूकवाला और ऋषभ जैन ने नई दिल्ली के इंडिया गेट से मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया तक की साइकिल यात्रा शुरू की. यह साइकिल यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची. यहां डीपीएस स्कूल परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा सोमवार को नई दिल्ली से प्रारंभ हुई थी.
डीपीएस स्कूल के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में साइकिल यात्रियों ने उदयपुर में मिले अपार स्नेह के लिए आभार जताया और स्कूली विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए यह साइकिल यात्रा शुरू की है. उन्होंने फिट इंडिया का भी संदेश दिया. अकबर अली ने बताया कि वे 23 जनवरी को खेरवाड़ा से रवाना होकर नडियाद पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि साइकिल पर कुल 1447 किलोमीटर के इस सफर का समापन 26 जनवरी को मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा.
पढ़ें: अपने कबूतर संग भारत भ्रमण पर निकले महेंद्र, रामदेवरा के युवाओं से की ये अपील
इस मौके पर समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, एडीएम दीपेंन्द्रसिंह, श्याम एस सिंघवी, कौसरअली कुराबड़वाला, शब्बीर मुस्तफा, वास्तुविद सुनील एस लड्ढा, अब्बास अली, दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने अकबर अली और ऋषभ जैन का अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यक्रम में डीपीएस प्रधानाचार्य संजय नरवारिया, उप प्रधानाचार्य राजेश धाबाई, उदयपुर साइक्लिंग क्लब के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और विद्यार्थी मौजूद रहे.