शिकार की तलाश में सड़क पर चहलकदमी करते दिखा 8 फीट लंबा रॉक पाइथन - ROCK PYTHON SEEN IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/640-480-23020752-thumbnail-16x9-pppppp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Dec 1, 2024, 10:11 PM IST
कोटा : शहर के आरकेपुरम इलाके में सड़क पर 8 फीट लंबे अजगर की चहलकदमी देखे लोगों में दशहत फैल गई. साथ ही भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. दरअसल, आरकेपुरम बी ब्लॉक में सरकारी स्कूल के बाहर 8 फीट लंबा अजगर नजर आया. इस पर वहां से गुजर रहे हितेश सोनी नाम के शख्स ने इसकी सूचना स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को दी. उसके बाद स्नैक कैचर गोविंद शर्मा वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद 40 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया. स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का था. संभवतः आसपास नाले से शिकार की तलाश में बाहर आया होगा. उन्होंने कहा कि लाडपुरा रेंज के फॉरेस्ट कार्मिक भवानी सिंह जादौन को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है. वहीं, अब उसे लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया जाएगा.