आधी रात को बदमाशों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई घटना - बदमाशों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 1, 2024, 1:09 PM IST
जोधपुर : शहर के महामंदिर थाना अंतर्गत बीजेएस कॉलोनी में शनिवार देर रात को बदमाशों ने कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए उनमें तोड़फोड़ कर दी. रविवार सुबह लोगों को अपनी कारों के कांच फूटे हुए नजर आए तो आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तब सामने आया कि शनिवार आधी रात के बाद बाइक पर सवार कुछ युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. आक्रोशित लोगों ने महामंदिर थाना पुलिस को सूचित किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी खंगाले. थानाधिकारी शिवलाल का कहना है कि फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है.