पुष्कर में पंचतीर्थ महास्नान शुरू...हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - ajmer
🎬 Watch Now: Feature Video
पुष्कर. पवित्र वैशाख माह की मोहिनी एकादशी पर बुधवार से शुरू हुए पंचतीर्थ महास्नान पर हजारों श्रृद्धालुओं ने पुष्कर के पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. अलसुबह से ही सरोवर के 52 घाटों पर श्रद्धालुओं का ताँता लगना शुरू हो गया. मोहिनी एकादशी से शुरू हुआ यह महास्नान आगामी वैशाख पूर्णिमा तक चलेगा. धार्मिक शास्त्रो और पुराणो में वैशाख के पवित्र महीने में पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करने और दान पुण्य करने का खास महत्व बताया गया.