खुदाई में निकली शेषनाग की मूर्ति तो दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देखें VIDEO - visit
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र के चुरेलिया गांव में श्री राम संन्यास घाट पर नदी किनारे खुदाई में शेषनाग की मूर्ति मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, मूर्ति निकलने की सूचना पर हजारों लोग एकत्रित हो गए और भजन-कीर्तन करने लग गए. हद तो तब हो गई जब हजारों की संख्या में पहुंच कर ग्रामीण भजन-कीर्तन करने लगे. लोगों का कहना है कि दो दिन पहले किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि यहां पर मूर्ति दबी हुई है. ऐसे में उस जगह की खुदाई की गई तो वहां पर शेषनाग की मूर्ति निकली. इतना ही नहीं, देखने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई लोग तो अपनी जान जोखिम में डालते हुए मूर्ति का दर्शन करने लगे. ऐसे में लोगों को संभालने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.