ETV Bharat / state

भाजपा के जिला महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का निधन, पीएम मोदी की रैली के दौरान सड़क हादसे का हुए थे शिकार - DEENDAYAL MATHURIA PASSED AWAY

भाजपा नेता दीनदयाल मथुरिया का निधन, पीएम मोदी की जयपुर रैली के दौरान हुए थे सड़क हादसे का शिकार.

DEENDAYAL MATHURIA PASSED AWAY
भाजपा नेता दीनदयाल मथुरिया का निधन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 8:04 PM IST

सवाई माधोपुर : राज्य भाजपा संगठन के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. सवाई माधोपुर जिले के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का सोमवार को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वो पीएम मोदी की जयपुर में आयोजित रैली के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी और सोमवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर है.

दरअसल, दीनदयाल मथुरिया पीएम मोदी की जयपुर में 17 दिसंबर को आयोजित रैली में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जयपुर जा रहे थे. उसी दौरान कुस्तला के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार में सवार भाजपा के सात लोग जख्मी हो गए थे, जिन्हें सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, हालत गंभीर होने पर जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था, तभी से उनका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहीं, उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. सोमवार को उन्होंने एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मथुरिया के निधन की सूचना से सवाई मदोपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें - नहीं रहे भारत-पाक व चीन वार में बहादुरी दिखाने वाले पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा - TRIBUTE TO FORMER SUBEDAR MAJOR

भाजपा जिला महामंत्री मथुरिया राज्य के कृषि मंत्री व जिले के विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बेहद करीबी थे. वो शुरू से ही उनके साथ जुड़े रहे. वर्तमान में जिला महामंत्री थे. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सवाई माधोपुर स्थित पुराने शहर के रामद्वारा मोक्षधाम में होगा. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भी शामिल होने की संभावना है.

सवाई माधोपुर : राज्य भाजपा संगठन के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. सवाई माधोपुर जिले के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का सोमवार को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वो पीएम मोदी की जयपुर में आयोजित रैली के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी और सोमवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर है.

दरअसल, दीनदयाल मथुरिया पीएम मोदी की जयपुर में 17 दिसंबर को आयोजित रैली में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जयपुर जा रहे थे. उसी दौरान कुस्तला के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार में सवार भाजपा के सात लोग जख्मी हो गए थे, जिन्हें सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, हालत गंभीर होने पर जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था, तभी से उनका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहीं, उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. सोमवार को उन्होंने एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मथुरिया के निधन की सूचना से सवाई मदोपुर में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें - नहीं रहे भारत-पाक व चीन वार में बहादुरी दिखाने वाले पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा - TRIBUTE TO FORMER SUBEDAR MAJOR

भाजपा जिला महामंत्री मथुरिया राज्य के कृषि मंत्री व जिले के विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बेहद करीबी थे. वो शुरू से ही उनके साथ जुड़े रहे. वर्तमान में जिला महामंत्री थे. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सवाई माधोपुर स्थित पुराने शहर के रामद्वारा मोक्षधाम में होगा. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भी शामिल होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.