ETV Bharat / state

एसएसबी जवान की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम - SSB JAWAN CREMATED

उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान मृत एसएसबी जवान की पार्थिव देह बालोतरा में उसके पैतृक गांव पहुंची. इस दौरान समूचा वातावरण जयकारों से गूंज उठा.

SSB Jawan cremated
एसएसबी जवान की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 8:28 PM IST

बालोतरा: राजस्थान के एक एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवान की उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान हनुमानराम की पार्थिव देह सोमवार को बालोतरा जिले के बायतु में सालूओ का तला पैतृक गांव पहुंची. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और समूचा वातावरण 'भारत माता की जय' व 'हनुमानराम अमर रहे' के जयकारों से गूंज उठा.

एसएसबी जवान की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव (ETV Bharat Barmer)

स्थानीय सरपंच हंसाराम गोदारा ने जवान हनुमानराम के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया. परिजन बाबूलाल के मुताबिक करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर जवान हनुमानराम अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम वर्ष 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे. वर्ष 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में वह तैनात थे. जिले के बायतु में सालू का तला गांव निवासी एसएसबी के जवान हनुमानराम कड़वासरा (41) श्रीनगर (उत्तराखंड) में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. 20 दिसंबर को शाम को मैस में अचानक तबियत बिगड़ने से वह सिर के बल नीचे गिरे. इससे गंभीर रूप से घायल हो गए. साथी जवान हनुमानराम को स्थानीय हॉस्पिटल में ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जवान को श्रीनगर अस्पताल लाया गया. हालात गंभीर होने पर शुक्रवार को ही उन्हें एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में रैफर किया गया. यहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनका निधन हो गया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान राइफल चलने से एसएसबी जवान की मौत

क्षेत्र में शोक की लहर: निधन के समाचार के बाद जवान के पैतृक गांव सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार को उत्तराखंड से हनुमानराम की पार्थिव देह उनके पैतृक बायतु में सालूओ का तला गांव पहुंची. जवान को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ा.

मचा कोहराम : जवान की देह जैसे ही उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. जवान की पत्नी सहित परिवार सदस्यों की चीख़ पुकार शुरू हो गई. वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे परिवार के लोगों को संभालते हुए अंतिम दर्शन करवाए. इसके बाद जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि : इससे पूर्व सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी और भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने जवान हनुमानराम के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर परिजनों को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करे.

बालोतरा: राजस्थान के एक एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवान की उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान हनुमानराम की पार्थिव देह सोमवार को बालोतरा जिले के बायतु में सालूओ का तला पैतृक गांव पहुंची. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और समूचा वातावरण 'भारत माता की जय' व 'हनुमानराम अमर रहे' के जयकारों से गूंज उठा.

एसएसबी जवान की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव (ETV Bharat Barmer)

स्थानीय सरपंच हंसाराम गोदारा ने जवान हनुमानराम के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया. परिजन बाबूलाल के मुताबिक करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर जवान हनुमानराम अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम वर्ष 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे. वर्ष 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में वह तैनात थे. जिले के बायतु में सालू का तला गांव निवासी एसएसबी के जवान हनुमानराम कड़वासरा (41) श्रीनगर (उत्तराखंड) में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. 20 दिसंबर को शाम को मैस में अचानक तबियत बिगड़ने से वह सिर के बल नीचे गिरे. इससे गंभीर रूप से घायल हो गए. साथी जवान हनुमानराम को स्थानीय हॉस्पिटल में ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जवान को श्रीनगर अस्पताल लाया गया. हालात गंभीर होने पर शुक्रवार को ही उन्हें एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में रैफर किया गया. यहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनका निधन हो गया.

पढ़ें: सवाई माधोपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान राइफल चलने से एसएसबी जवान की मौत

क्षेत्र में शोक की लहर: निधन के समाचार के बाद जवान के पैतृक गांव सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार को उत्तराखंड से हनुमानराम की पार्थिव देह उनके पैतृक बायतु में सालूओ का तला गांव पहुंची. जवान को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ा.

मचा कोहराम : जवान की देह जैसे ही उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. जवान की पत्नी सहित परिवार सदस्यों की चीख़ पुकार शुरू हो गई. वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे परिवार के लोगों को संभालते हुए अंतिम दर्शन करवाए. इसके बाद जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि : इससे पूर्व सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी और भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने जवान हनुमानराम के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर परिजनों को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करे.

Last Updated : Dec 23, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.