बीसलपुर बांध उफान पर, कई जिलें हो सकते हैं प्रभावित - टोंक न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
केकड़ी, अजमेर, जयपुर और टोंक जिले की लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध फिर से उफान पर है. इस बांध की 315.50 आरएल मीटर पानी रखने की क्षमता है. जिसमें अभी तक बांध का जलस्तर 315.20 पहुंच चुका है. जिससे बांध फिर से उफान पर है. त्रिवेणी का पानी कम होने से यह बांध अभी तक बचा हुआ है. प्रशासन ने बांध के गेट खोलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार बांध में करीब मई-जून 2021 तक का पानी एकत्र हो गया है. पानी का घरेलु उपयोग में लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि रविवार को बांध के गेट खोलने की संभावना के चलते बांध पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.