हैदराबाद: OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वनप्लस ने अपनी इस फ्लैगशिप फोन सीरीज को कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किया था और अब यह भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी मौजूद है. वनप्लस ने अपनी नई फ्लैगशिप फोन सीरीज के डिजाइन्स में बदलाव किए हैं.
पिछले साल लॉन्च हुई OnePlus 12 Series में कर्व्ड स्टाइल देखने को मिला था, लेकिन इस बार यूज़र्स को इन दोनों फोन्स में फ्लैट साइड्स और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगी. हालांकि, पिछले हिस्से पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन पुराने मॉडल्स जैसा ही है. इसके अलावा वनप्लस के इस नई फोन सीरीज के दोनों मॉडल्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए हम आपको वनप्लस 13 और वनप्लस 13R के बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं.
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
- वनप्लस 13 में 6.82 इंच की QHD+ रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और स्टैंडर्ड ब्राइटनेस 1600 निट्स है.
- इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. फोन Android 15 पर बेस्ड ओएस OxygenOS 15 पर रन करता है, जो गूगल के Gemini AI फीचर्स के साथ आता है.
- इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसे Hasselblad की इंजीनियर टीम के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जैसा कि हम वनप्लस की पिछले कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में देखते आ रहे हैं.
- इस फोन के बैक कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP, दूसरा सेंसर 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 50MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन का कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट करता है और एडवांस नाइट मोड फीचर के साथ आता है.
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
- इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है.
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन्स
- इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO स्क्रीन दी गई है.
- इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे OnePlus 12R की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड माना जा सकता है.
- इस फोन में AI Notes, AI Cleanup, AI Imaging, Intelligent Search और स्नैपशॉट कैमरा फीचर के साथ-साथ कई एआई फीचर्स दिए गए हैं.
- इस फोन में भी 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
OnePlus 13 की कीमत और बिक्री
- इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है.
- इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 76,999 रुपये है.
- इस फोन का तीसरा वेरिएंट 24GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है.
- इस फोन की पहली सेल 10 जनवरी को होगी. यूज़र्स अमेज़न के साथ वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से भी इस फोन को खरीद पाएंगे.
- अगर आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करके इस फोन को खरीदेंगे तो आपको बेस मॉडल पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसका मतलब है कि आप इस फोन को सिर्फ 64,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
Level up your game with the all-new #OnePlus13 – where speed meets intelligence.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 7, 2025
Get ready to redefine fast, smooth, and seamless like never before.
Sale goes live on 10th Jan!
Know more: https://t.co/RlxONBOfUG pic.twitter.com/AJdpc3qbSv
OnePlus 13R की कीमत और बिक्री
- इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है.
- इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है.
- वनप्लस यूज़र्स इस फोन पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं.
Unleash the power of performance with the #OnePlus13R – built to keep up with your hustle, your gaming, and everything in between.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 7, 2025
Sale goes live on 13 Jan.
Know more: https://t.co/vqIwB0FRuu pic.twitter.com/Rsb6CNuyR0
- यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Motorola का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स