नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार को नई गति दी. उत्तम नगर एवं शकूरबस्ती विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया. उत्तम नगर सभा में पार्टी प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में आयोजित सभा से जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पश्चिम दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत आदि ने सम्बोधित किया और कहा कि भाजपा लायें दिल्ली सरकार से भ्रष्टाचार मिटाएं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि यहां उपस्थिति लोगों के अंदर का जोश देखकर यह निश्चित हो गया है कि दिल्लीवालों ने कमल खिलाने का और आप-दा को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है. पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी वालों ने भ्रष्टाचार किया और जिस तरीके से दिल्ली को तकलीफ में डाला, इस बात को कहा जा सकता है कि आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
श्री @JPNadda से सुनिए...
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025
आम आदमी पार्टी (AAP-दा) के कारनामें... pic.twitter.com/mcX8slWQTK
AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना और दुख इस बात का है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ते हुए राजनीति में आया था, उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस आप-दा सरकार ने शिक्षा की बात की लेकिन शिक्षा छोड़कर शराब में लग गए, और शराब घोटाले में भी छोटा नहीं बल्कि 2800 करोड़ रुपये का घोटाला किया. उसी तरीके से पानी देने की बात कही गई लेकिन आज दिल्ली भर में या तो पानी नहीं आता और आता भी है तो गंदा पानी आता है. 28000 करोड़ रुपये का घोटाला किया और ऑडिट भी नहीं कराया. चोरी तो की साथ में सीना जोरी भी की. दिल्लीवालों को टैंकर माफियाओं के सहारे छोड़ दिया.
AAP ने सिर्फ घोटाला ही घोटाला किया: जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हेल्थ के नाम पर मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी बड़ी बातें कही, लेकिन देश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते कह रहा हूं कि मोहल्ला क्लीनिक में 65000 करोड़ रुपये का फर्जी टेस्ट का घोटाला कर डाला. गरीब आदमियों के पेट पर लात मारने और उनके हक को छीनने का प्रयास किया. दवाई का 300 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया. नकली दवाई गरीबों को खिलाई, इसलिए दिल्ली में आपदा आई. स्कूल और क्लासरुम की बात करने वाली आप-दा सरकार ने 1300 करोड़ रुपये का क्लासरुम का घोटाला कर दिया. यह दुनिया में शिक्षा व्यवस्था की ढोल पीटते हैं, लेकिन इसका आधार भी सिर्फ घोटाला है. पैनिक बटन की बात करने वाली आप-दा सरकार ने 500 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया. राशन कार्ड में 5400 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया और बस की खरीदी में 4500 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला. हर जगह सिर्फ घोटाला ही घोटाला कर डाला.
ये भी पढ़ें: