नाम है इनका रमेश मीणा, मंत्री हैं ये...समर्थकों के बीच किया हवाई फायर तो चर्चा हुई चहुंओर! - नाम है इनका रमेश मीणा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में कांग्रेस के नगर विधायक वाजिब अली की मौजूदगी में समर्थकों ने हवाई फायर किया तो काफी हंगामा बरपा. इसके बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो मंत्री रमेश मीणा (Mantri Ramesh Meena open fires ln Air) का है. पंचायती राज की जिम्मेदारी इनके कांधों पर है और इसी कांधे के सहारे इन्होंने हवाई फायर (Rajasthan Minister Open Fire Video Went Viral) किया. ये फायरिंग सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी समर्थक ने मंत्री जी को टैग कर चस्पा कर दी. फिर क्या था वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट गुट के मीणा का वायरल वीडियो 2 अप्रैल 2021 का है और मंत्री जी के पास इसका लाइसेंस भी है. तब ये मंत्री नहीं विधायक थे. लोग दोबारा इस वीडियो के चौतरफा फैलाने का सबब भी पूछने लगे हैं. आखिर किस मंशा से इसे फिर आगे बढ़ाया जा रहा है? क्योंकि राजनीति में सब कुछ बिना कारण नहीं होता! ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST