watch video: नदीं में बहने लगा बाइक सवार, ग्रामीणों ने बचाई जान - Viral Video of Youth being washed away
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा उपखण्ड की ईसरा नदी में बाइक सवार एक युवक के बहने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवक ने पानी के तेज बहाव के बावजूद बाइक नदी में उतार दी, जिसके बाद पानी के तेज वेग से वह नदी में बहने लगा. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में अन्य व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जिसने नदी में छलांग लगाकर नदी में बहते युवक की जान बचाई. वहीं, पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस में बरसाती नाले में डूबने से मालेरा गांव निवासी भूबाराम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मोरस चौकी के छैलसिंह मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा गया.