केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का उदयपुर दौरा, महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली पर पहुंच कर किया नमन - उदयपुर में पियूष गोयल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 30, 2023, 2:27 PM IST
उदयपुर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने दौरे के दूसरे दिन गोगुंदा में महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली पर पहुंच कर उन्हें नमन किया. गोयल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र सेवा के लिए त्याग और स्वतंत्रता संघर्ष के लिए उन्हें याद किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की. अपने उदयपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री एक गांव में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करने भी पहुंचेंगे. गोयल के गोगुन्दा दौरे के दौरान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सीईओ कीर्ति राठौड़, एडीएम शैलेश सुराणा और विधायक प्रताप गमेती भी मौजूद रहे. बता दें कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री गोयल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक विवाह समारोह में शिरकत की थी. शनिवार को भी गोयल का उदयपुर में ही रुकने का कार्यक्रम है.