रैतीला राजस्थान बैंड और पॉप सिंगर शर्ली की सिंगिंग पर फिदा हुआ उदयपुर, देखें वीडियो - Folk Music Band Raitila Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर विंटर कार्निवल (Udaipur Winter Carnival) के शनिवार की शाम फोक और पॉप संगीत के नाम रही. मशहूर बॉलीवुड पॉप सिंगर शर्ली सेटिया के नइयो जाना ने दर्शकों को इनकी और आकर्षित किया तो ठेठ देसी फोक बैंड रैतीला राजस्थान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शनिवार को ऑकेजन गार्डन में इस रंगीन कार्निवाल की शुरुआत हुई. पहले दिन का आगाज शानदार रहा तो दूसरे दिन यानी आज सर्द उदयपुर को प्रख्यात सिंगर मामे खान की प्रस्तुति का बेसब्री से इंतजार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST