Rajasthan Politics : सतीश पूनिया बोले- अब जादू का जमाना गया, सीएम के पिटारे से सियासी झांसी के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी कमर कस ली है. मरुधरा में अब भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रैली लगातार राजस्थान में देखने को मिलेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने मेवाड़ से सियासी आगाज किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की जनता इन वरिष्ठ नेताओं को सुनना चाहती है. जब बड़ा नेतृत्व आता है तो पार्टी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जादू का जमाना चला गया, इंटरनेट और रोबोट का जमाना है. राजस्थान की जनता जानती है कि अशोक गहलोत के पिटारे से सियासी झांसी के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला है.