Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट के दावेदारों संग मंत्री भजनलाल जाटव ने की बैठक, कहा- जिताऊ चेहरे को बनाएंगे प्रत्याशी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 25, 2023, 8:15 PM IST
डूंगरपुर. कांग्रेस के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव और मुरारीलाल मीणा शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय में स्थानीय पदाधिकारियों व चारों विधानसभा सीटों के दावेदारों के साथ बैठक की. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण का एक मापदंड है. पार्टी जिताऊ चेहरों को अपना प्रत्याशी बनाएगी. इससे पहले डूंगरपुर पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने दोनों मंत्रियों का सर्किट हाउस में स्वागत किया. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने टिकट के दावेदारों के साथ बैठक की और उनकी तैयारियों के बारे में विस्तार से जाना. साथ ही बैठक के बाद दोनों मंत्रियों ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा को इस यात्रा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि उनके पास मौजूदा वक्त में कोई मुद्दा नहीं है. वर्तमान में राज्य की जनता कांग्रेस के साथ है, क्योंकि हमारी सरकार ने जो कहा था, वो किया है और जनता लगातार लाभान्वित हो रही है.