रिहायशी कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी पर झपट्टा मारकर भागा - अंबामाता इलाके में पैंथर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 6, 2024, 1:48 PM IST
उदयपुर. अंबामाता थाना इलाके में शनिवार को एक पैंथर दिखाई दिया. पैंथर एक खंडहर मकान में बैठा हुआ था. वहां से गुजर रहे दो लोगों ने पैंथर को देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने का काम शुरू किया. ट्रेंकुलाइज के दौरान पैंथर ने एक वन कर्मी पर झपट्टा भी मारा. हालांकि, वनकर्मी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन मौके पर मौजूद लोग सहम गए. वनकर्मी पैंथर को ट्रेंकुलाइज नहीं कर पाए और वो खंडहर की दीवार कूदते हुए नीमच माता की पहाड़ी की ओर भाग गया. इलाके में पैंथर के आने से लोगों में दहशत फैल गई है.