तबले-सरोद की जुगलबंदी पर श्रोता बोले वाह उस्ताद, देखें वीडियो - Jodhpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर. पद्म विभूषण सरोद वादक उस्ताद अली अकबर खान के जन्म शताब्दी समारोह के तहत जोधपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उस्ताद अली अकबर खान के पोते सरोद वादक शिराज अली खान और विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और उनके भाई नवाज फजल कुरेशी ने रागदारी संगीत की प्रस्तुति दी. इस दौरान सरोद वादक पंडित बसंत काबरा के सुर और ताल ने भी सबका मन मोह लिया. शाह गोवर्धन लाल काबरा ज्ञानपीठ और स्वर सुधा की ओर से डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे.
कार्यक्रम में पहले पायदान पर उस्ताद के पोते शिराज अली ने सरोद पर राग झिंझोटी तीन ताल में प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने राग मिश्र की प्रस्तुति दी. शिराज अली ने सरोद से जो मधुर ध्वनि बिखेरी वह वाकई असरदार थी. उन्होंने राग पहाड़ी के सुरों में सबको घोल दिया. इस दौरान शिराज अली ने अपने दादा की कई राग बजाकर उनका अक्श अपने में दिखाया.
कार्यक्रम के अगले चरण में पद्मश्री और पद्मभूषण तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का संस्था की ओर से स्वागत किया गया. उनके साथ जोधपुर के सरोद वादक पंडित बसंत काबरा ने जुगलबंदी दी इस दौरान उस्ताद और पंडित काबरा ने जो संगीत की जो संगत छेड़ी थी वह लाजवाब थी. उन्होंने उस्ताद अली अकबर खां द्वारा रचित राग चंद्र नंदन बजाकर उनको श्रद्धांजलि दी.