ETV Bharat / state

करौली में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह, विधायक और अधिकारी रहे गायब, प्रिंसिपल ने की ये हरकत - REPUBLIC DAY 2025

करौली जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समारोह में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

करौली में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह,
करौली में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 4:38 PM IST

करौली : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस बार का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 लोगों को सम्मानित किया गया.

परेड कमांडर महेंद्र राठी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, राजस्थान महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवानों ने मार्चपास्ट में भाग लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. इस अवसर पर जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसडीएम कौशल गर्ग, सूचना जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, जिलास्तरीय समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

जनप्रतिनिधि रहे नदारद : हालांकि, भाजपा विधायक दर्शन सिंह, नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. इस बारे में संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण यह बताया कि वह नगर परिषद और अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थीं. हालांकि, जब उनसे गहराई से पूछा गया तो उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई और कहा कि जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं, जब कोई काम नहीं होते.

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में अधिकारियों की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही. कुछ जिला स्तरीय अधिकारी समारोह से गायब थे, जिससे स्टेज पर कुर्सियां खाली नजर आईं. इस पर सवाल उठ रहे हैं कि जब अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है, तो क्या गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी ?

इसे भी पढ़ें- अलवर में वन मंत्री ने फहराया झंडा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 लोगों का हुआ सम्मान

प्रिंसिपल ने की राष्ट्रगान रोकने की कोशिश : साथ ही, समारोह के दौरान एक अजीब घटना घटी जब करौली बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल सावित्री मीना ने राष्ट्रगान के दौरान उसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कलेक्टर ने तुरंत हस्तक्षेप कर राष्ट्रगान फिर से शुरू करवाया और महिला पुलिस कांस्टेबलों ने प्रिंसिपल को रोका. इस घटना पर नाराज कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने मामले की जानकारी मिलने की पुष्टि की और बताया कि जांच की जा रही है, जिसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी.

जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपखंडों और कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलक्ट्रेट भवन और निवास पर ध्वजारोहण किया. इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया.

करौली : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस बार का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 लोगों को सम्मानित किया गया.

परेड कमांडर महेंद्र राठी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, राजस्थान महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवानों ने मार्चपास्ट में भाग लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. इस अवसर पर जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसडीएम कौशल गर्ग, सूचना जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, जिलास्तरीय समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

जनप्रतिनिधि रहे नदारद : हालांकि, भाजपा विधायक दर्शन सिंह, नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. इस बारे में संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर परिषद सभापति पूनम मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण यह बताया कि वह नगर परिषद और अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थीं. हालांकि, जब उनसे गहराई से पूछा गया तो उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई और कहा कि जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं, जब कोई काम नहीं होते.

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में अधिकारियों की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही. कुछ जिला स्तरीय अधिकारी समारोह से गायब थे, जिससे स्टेज पर कुर्सियां खाली नजर आईं. इस पर सवाल उठ रहे हैं कि जब अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है, तो क्या गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी ?

इसे भी पढ़ें- अलवर में वन मंत्री ने फहराया झंडा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 लोगों का हुआ सम्मान

प्रिंसिपल ने की राष्ट्रगान रोकने की कोशिश : साथ ही, समारोह के दौरान एक अजीब घटना घटी जब करौली बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल सावित्री मीना ने राष्ट्रगान के दौरान उसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कलेक्टर ने तुरंत हस्तक्षेप कर राष्ट्रगान फिर से शुरू करवाया और महिला पुलिस कांस्टेबलों ने प्रिंसिपल को रोका. इस घटना पर नाराज कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने मामले की जानकारी मिलने की पुष्टि की और बताया कि जांच की जा रही है, जिसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी.

जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपखंडों और कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलक्ट्रेट भवन और निवास पर ध्वजारोहण किया. इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.