चाय के एक कप ने तोड़ा दिशा का डॉक्टर बनने का सपना, हाईकोर्ट ने मंगवाया रिकॉर्ड - Jaipur girl case of NEET exam
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के बस्सी की रहने वाली दिशा शर्मा का डॉक्टर बनने का सपना है. हालांकि नीट परीक्षा में उसकी ओएमआर शीट पर पर्यवेक्षक के हाथ में रखी चाय गिर गई और उसका काफी समय खराब हो गया. सेंटर प्रबंधन और पुलिस की ओर से इस मामले में सहायता नहीं मिलने के बाद दिशा ने अधिवक्ता रघुनंदन शर्मा की मदद से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने एनटीए से दिशा की ऑरिजनल ओएमआर शीट सहित पूरा रिकॉर्ड तलब किया है. वहीं परीक्षा सेंटर से क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज के साथ स्कूल प्रिंसिपल को 4 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिए हैं.
Last Updated : Jun 7, 2023, 10:21 PM IST